Traffic Police Station: बिहार के इन 28 जिलों में बनेगा यातायात थाना, नीतीश कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Sep, 2023 10:35 AM

traffic police station will be built in these 28 districts of bihar

डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि सरकार ने राज्य में यातायात को नियंत्रित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 12 जिलों में पहले से यातायात थाने का सृजन किया गया है। अब दो लाख से अधिक की आबादी वाले 23 जिलों एवं दो लाख से कम आबादी वाले पुलिस जिला...

पटना: बिहार में यातायात को नियंत्रित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सरकार ने पुलिस जिला समेत 28 जिलों में यातायात थाना बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। 

4215 पदों पर होगी नई नियुक्ति 
डॉ. एस. सिद्धार्थ ने बताया कि सरकार ने राज्य में यातायात को नियंत्रित करने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए 12 जिलों में पहले से यातायात थाने का सृजन किया गया है। अब दो लाख से अधिक की आबादी वाले 23 जिलों एवं दो लाख से कम आबादी वाले पुलिस जिला समेत पांच जिलों में यातायात थाना बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इन यातायात थानों के संचालन के लिए आवश्यक कुल 4215 पदों में से जनसंख्या के अनुपात में पहले से सृजित सीधी नियुक्ति वाले 3366 पदों के अलावा शेष 849 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। 

इन जिलों में बनेंगे यातायात थाने 
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि दो लाख से अधिक की आबाद वाले इन 23 जिलों में किशनगंज, नवादा, सीवान, बक्सर, मधुबनी, जहानाबाद, कैमूर, सुपौल, सहरसा, जमुई, रोहतास, बेतिया, वैशाली, औरंगाबाद, अररिया, गोपालगंज, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, लखीसराय, बांका, खगड़िया, मोतिहारी एवं मधेपुरा शामिल हैं। इसके साथ ही दो लाख से कम आबादी वाले पुलिस जिला समेत पांच जिलों में अरवल, शिवहर, बगहा, शेखपुरा एवं नवगछिया है।

Related Story

Trending Topics

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!