Edited By Geeta, Updated: 09 Feb, 2025 07:29 PM
US Deports Indian Immigrants: अप्रवासी भारतीयों के साथ अमेरिकी सरकार के कथित अमानवीय व्यवहार और उन्हें जबरन बेड़ियों में जकड़कर मालवाहक विमानों से भारत लाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की अवैध अप्रवासियों (illegal...
US Deports Indian Immigrants: अप्रवासी भारतीयों के साथ अमेरिकी सरकार के कथित अमानवीय व्यवहार और उन्हें जबरन बेड़ियों में जकड़कर मालवाहक विमानों से भारत लाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की अवैध अप्रवासियों (illegal immigrants ) पर कार्रवाई के तहत 104 भारतीय नागरिकों (US Deports Indian Immigrants) को लेकर अमेरिकी वायुसेना का एक विमान अमृतसर में उतरा। वहीं भारतीय नागरिक दावा कर रहे हैं कि, उनके हाथ-पैरों में बेड़ियां बाधंकर उन्हें सैन्य विमान से भारत वापस भेजा गया। यहां आपको बता दें कि, डिपोर्ट किए गए लोगों में से अधिकतर लोग पंजाब, हरियाणा और गुजरात के थे, जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया है।
ये भी पढ़ें; अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के मुद्दे पर कांग्रेस का हल्ला बोल, पटना की सड़कों पर किया प्रदर्शन
US Deports Indian Immigrants; अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों को लेकर बिहार में बवाल!
वहीं इस बीच इस मुद्दे को लेकर बिहार (Bihar) में भी बवाल मचा है। दरअसल, इस मुद्दे को लेकर बिहार में विपक्ष प्रदर्शन कर रहा है। इसी कड़ी में अप्रवासी भारतीयों के साथ अमेरिकी सरकार के अमानवीय व्यवहार और उन्हें जबरन बेड़ियों में जकड़कर मालवाहक विमानों से भारत लाने की प्रक्रिया पर डॉ. अखिलेश के नेतृत्व में रविवार को इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस जनों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया।
US Deportation; विपक्ष ने अमेरिकी अप्रवासन नीतियों के आगे आत्मसमर्पण का लगाया आरोप
इस दौरान बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का अमेरिका से प्रवासी भारतीयों के अमानवीय तरीके से भारत भेजे जाने के मुद्दे पर मौन साध लेने से लगता है कि उनकी सरकार ने अमेरिकी अप्रवासन नीतियों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है। विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद प्रदेश डॉ.अखिलेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश के कमजोर नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के मुखिया मोदी का अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों के अमानवीय तरीके से भारत भेजे जाने के मुद्दे पर मौन साध लेना और हर बात पर मुखर होकर बयानवीर बनने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर की अनदेखी बताने के लिए काफी है कि देश के अंदर खुद को विश्वगुरु कहने वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व वाली राजग सरकार ने भारतीयों का सम्मान अपने अमेरिकी मित्र डोनाल्ड ट्रंप के आगे गिरवी रख दिया है।
निशाने पर केंद्र सरकार
इस मुद्दे को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार को निशाने पर ले रहा है। वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सरकार की ओर मोर्चा संभालते हुए सभी सवालों का जवाब दिया। जयशंकर ने विपक्ष के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “अमेरिका द्वारा निर्वासन का आयोजन और क्रियान्वयन इमीग्रेशन एंड कस्टम इंफोर्समेंट (आईसीई) अथॉरिटी द्वारा किया जाता है. आईसीई विमान द्वारा डिपोर्टेशन के लिए जिस एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का इस्तेमाल करता है वो 2012 से प्रभावी है. इसके तहत संयम बरतने का प्रावधान है। हमें आईसीई द्वारा सूचित किया गया है कि महिलाओं और बच्चों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है।” विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सवाल के जवाब में आगे कहा कि, “केंद्र सरकार डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से बात कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारतीयों के साथ गलत व्यवहार न हो. कोई देश अपने नागरिकों को अवैध रूप से विदेश में रहते हुए पाता है तो उसे उन्हें वापस लेना होगा. मैं दोहराता हूं कि पांच फरवरी को अमेरिका द्वारा भेजी गई उड़ान के लिए पिछली एसओपी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।”