खुशखबरी: बिहार में बनेंगे 15 नए एयरपोर्ट, इन 3 जगहों पर होगा ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे का निर्माण

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Mar, 2025 11:31 AM

15 new airports will be built in bihar

Airport in Bihar: इस योजना के तहत, राज्य में 3 ग्रीनफील्ड और 10 ब्राउनफील्ड हवाईअड्डों को विकसित किया जाएगा। राजगीर, सोनपुर और भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होगा, जबकि बेगूसराय, सहरसा, गोपालगंज, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, पूर्णिया, मुंगेर,...

Airport in Bihar: बिहार में हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, राज्य में  15 नए एयरपोर्ट (Airport) बनाए जाएंगे, जिसे आम जनता को हवाई यात्रा में सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्य के भीतर हर 200 किलोमीटर के दायरे में एक हवाईअड्डा स्थापित करने की योजना का ऐलान किया है। सरकार ने 2025-26 के बजट में एयरपोर्ट विकास के लिए 11500 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं। 

3 ग्रीनफील्ड और 10 ब्राउनफील्ड हवाईअड्डे होंगे विकसित ।। Airport in Bihar 

इस योजना के तहत, राज्य में 3 ग्रीनफील्ड (Greenfield Airport) और 10 ब्राउनफील्ड हवाईअड्डों (Brownfield Airport) को विकसित किया जाएगा। राजगीर, सोनपुर और भागलपुर में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण होगा, जबकि बेगूसराय, सहरसा, गोपालगंज, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, पूर्णिया, मुंगेर, और रक्सौल में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा, उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 शहरों (वीरपुर, महरमा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी और छपरा में हवाई सेवा का विस्तार किया जाएगा। यहां से 20 सीटों से कम क्षमता वाले छोटे विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा। 

बिहटा में नए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर ।। BihtaA Airport 

बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया था कि पूर्णिया में एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जल्द ही सीमांचल क्षेत्र से भी विमान सेवा शुरू हो जाएगी। बता दें कि वर्तमान में, पटना, गया और दरभंगा से हवाई सेवाएं उपलब्ध हैं। पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य फरवरी के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है, जिससे प्रति घंटे 4300 यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी। वहीं बिहटा में नए एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!