Edited By Swati Sharma, Updated: 18 Dec, 2025 12:15 PM

Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस भयानक हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को...
Darbhanga Road Accident: बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस भयानक हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नेहरा थाना क्षेत्र के नेहरा धूंसी के पास की है। मृतकों की पहचान नेहरा गांव निवासी शंभु सहनी, अजय सहनी और सुजीत सहनी के रूप में हुई है। गाड़ी शम्भू यादव चला रहे थे। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात करीब 11 बजे तीनों दोस्त घर लौट रहे थे। गाड़ी स्वयं नरसिंह होम संचालक शम्भू यादव चला रहे थे। जैसे ही कार नेहरा धूंसी के पास पहुंची, तभी चालक शम्भू यादव ने नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इस भयानक हादसे में कार सवार तीन दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।
परिजनों में मचा कोहराम
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि तीनों युवक शादीशुदा थे।