Edited By Swati Sharma, Updated: 30 Apr, 2025 04:05 PM

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले की जनता बाजार थाना की पुलिस ने बारात के आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाले दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि धमसर गांव में मंगलवार को आई बारात में चल रहे...
Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले की जनता बाजार थाना की पुलिस ने बारात के आर्केस्ट्रा में हथियार लहराने वाले दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि धमसर गांव में मंगलवार को आई बारात में चल रहे आर्केस्ट्रा के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने हथियार लहराया और फरार हो गए। इसकी सूचना बारातियों ने थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की। इसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल, दो कारतूस, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान बसहीचक हाफिज गांव निवासी आजाद अली तथा ताजपुर इमाम चौक गांव निवासी तनवीर आलम के रूप में की गई है। उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता तथा आर्म्स एक्ट के सुसंगत धारा में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।