Edited By Ramanjot, Updated: 11 Feb, 2025 04:11 PM
![205 acres of land will be acquired for the construction of central university](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_11_306808420bhagalpur-ll.jpg)
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए कहलगांव अंचल के अंतीचक और मलकपुर मौजा की कुल 205 एकड़ 49 डिसमिल भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसमें 27 एकड़ 61 डिसमिल सरकारी भूमि है। शिक्षा विभाग की...
Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर (Bhagalpur) जिले के पुरातात्विक धरोहर विक्रमशिला महाविहार (भग्नावशेष) के समीप प्रस्तावित केन्द्रीय विश्वविद्यालय (Central Universities) के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition) का काम अगले सप्ताह से आरंभ किया जाएगा।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को बताया कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए कहलगांव अंचल के अंतीचक और मलकपुर मौजा की कुल 205 एकड़ 49 डिसमिल भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसमें 27 एकड़ 61 डिसमिल सरकारी भूमि है। शिक्षा विभाग की ओर से इस विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण मद में करीब 88 करोड़ रुपए राशि जिला भू-अर्जन विभाग को मुहैय्या करा दी गई है। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण के लिए भू- स्वामियों के बीच मुआवजा वितरण नियमानुसार करने के लिए सामाजिक आकलन प्रभाव (एसआईए) कराया जाएगा और इसके लिए अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डा. चौधरी ने बताया कि इस संस्थान के द्वारा सार्वजनिक सुनवाई के लिए कहलगांव अंचल कार्यालय में अंतीचक एवं मलकपुर मौजा के लिए क्रमश: 19 एवं 20 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है। उस दिन भू-स्वामियो की आपत्ति ली जाएगी और यदि भू-स्वामी कोई सुझाव देंगे तो उसे लिखित रुप से स्वीकार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के बाद उक्त संस्थान सार्वजनिक सुनवाई की रिपोर्ट जनसाधारण के समक्ष लाते हुए दावा का प्रकाशन करेगा। इसके बाद भू-स्वामियो को मुआवजा देने का काम शुरु किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 24 फरवरी को भागलपुर में किसानों की एक महती सभा को संबोधित करने वाले हैं। ऐसी संभावना है कि उस दिन प्रधानमंत्री केन्द्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रख सकते हैं। फिलहाल, प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है।