"आने वाला 5 वर्ष दरभंगा के विकास में अहम साबित होगा", संजय झा ने कहा- हम अपने लक्ष्य को हासिल करने की अग्रसर

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Dec, 2024 01:41 PM

5 years will prove to be important in development of darbhanga sanjay

रविवार को दरभंगा जिला अंतर्गत लहेरियासराय पोलो मैदान में बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा एवं प्रदेश...

दरभंगा: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने कहा कि उड़ान योजना तहत बनने वाले एयरपोर्ट में सबसे सफल एयरपोर्ट दरभंगा का है और आने वाला 5 साल दरभंगा के विकास के लिए अहम होगा।

रविवार को दरभंगा जिला अंतर्गत लहेरियासराय पोलो मैदान में बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ने जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने किया। इसकी अध्यक्षता एवं संचालन दरभंगा के जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल ने की। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि मीडिया चैनलों द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व हमारे दल के विषय में तरह-तरह के नैरेटिव गढ़े जाते थे और लोगों में भ्रम फैलाया जाता था लेकिन चुनाव परिणाम ने सभी के जुबान पर ताला जड़ दिया। जब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर षड्यंत्र के तहत सवालिया निशान खड़ा किया जाता है तब-तब हमारे नेता नए रूप में उभर कर सामने आते हैं क्योंकि जनता का अशीर्वाद उनके साथ है। नीतीश कुमार ने ईमानदारी से बिहार का विकास किया है। 

संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार की पहल से राज्य के दूसरे एम्स के लिए दरभंगा का चयन हुआ और इसका निर्माण स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम साबित होगा। उत्तर बिहार के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को इसका खासा लाभ मिलने वाला है। उड़ान योजना तहत बनने वाले एयरपोर्ट में सबसे सफल एयरपोर्ट दरभंगा का है और आने वाला 5 साल दरभंगा के विकास के लिए अहम होगा। उन्होंने कहा कि बिहार का सर्वांगीण विकास डबल इंजन के एनडीए सरकार की पहली प्राथमिकता है और हम अपने लक्ष्य को हासिल करने की ओर तेजी से अग्रसर हैं। केन्द्रीय बजट में भी बिहार के विकास को विशेष महत्व दिया गया।      

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!