Edited By Harman, Updated: 24 Mar, 2025 11:17 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसा हैरानीजनक मामला सामने आया जिसने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल यहां एक पिता ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने लापता बेटे को खोजने के लिए पुलिस स्टेशन गए तो थाने के दारोगा ने उनसे 2 किलो लहसुन...
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसा हैरानीजनक मामला सामने आया जिसने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए है। दरअसल यहां एक पिता ने आरोप लगाया है कि जब वह अपने लापता बेटे को खोजने के लिए पुलिस स्टेशन गए तो थाने के दारोगा ने उनके सामने अजीबो-गरीब मांग रख दी। उन्होंने बताया कि दरोगा ने पुत्र को ढूंढने के लिए उनसे 500 रूपए और 2 किलो लहसुन की मांग रखी।
मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मीनापुर थाना क्षेत्र के पिपराहां गांव का है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पिता योगेंद्र भगत ने बताया कि पांच दिसंबर 2022 से उनका पुत्र अजीत कुमार लापता है, अभी तक उसका कुछ पता नहीं लगा। लेकिन पुलिस द्वारा भी उनके लापता बेटे को ढूंढने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। पुलिस बेटे को खोजने के लिए उनकी कोई सहायता नहीं कर रही।
पुत्र को ढूंढने के लिए दरोगा ने 500 रुपये और दो किलो लहसुन की मांग की
वही पिता योगेंद्र भगत ने बताया कि थाने के दरोगा का कहना है कि अगर पहले वह उनको दो किलो लहसुन और 500 रुपए लाकर देंगे तभी वह इस मामले में कोई कार्रवाई करेंगे। वहीं अब इस मामले को लेकर पिता योगेंद्र भगत ने अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से बिहार मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग याचिकाएं दाखिल की हैं। बता दें कि बाकी जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी।