बिहार में ऑनर किलिंग का खौफनाक मामला! पिता-पुत्र ने मिलकर ली मां-बेटी की जान

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Mar, 2025 09:34 PM

horrible case of honor killing in bihar

बिहार के रोहतास जिले में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी और पत्नी की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी।

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी और पत्नी की बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए दोनों ने इसे करंट लगने से मौत का मामला बताया, लेकिन पुलिस की सख्ती के आगे पिता-पुत्र टूट गए और अपना गुनाह कबूल लिया।

बेटी की शादी की जिद बनी मौत की वजह

घटना रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र की है, जहां बेटी अपने ही शादीशुदा मौसेरे भाई से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। पिता पहले से ही इस रिश्ते के खिलाफ था और उसने बेटी का विवाह झारखंड में तय कर दिया था। लेकिन लड़की ने झारखंड में शादी से इनकार कर दिया और किसी भी हाल में अपने मौसेरे भाई से ही शादी करने पर अड़ी रही। इसी बात से नाराज होकर पिता ने बेटे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।

मां ने किया विरोध तो उसे भी मार डाला

हत्या के बाद जब मां ने इसका विरोध किया तो आरोपी पिता और बेटे ने उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, मां की हत्या करने के लिए उसकी साड़ी का पल्लू इस्तेमाल किया गया। हत्या के दौरान मां-बेटी ने बचने की कोशिश की थी, जिसके चलते आरोपी पिता के चेहरे पर नाखून से नोचने के निशान भी मिले हैं।

हत्या को हादसे का रूप देने की साजिश

हत्या के बाद आरोपी पिता और बेटे ने गांव में अफवाह फैला दी कि दोनों की मौत करंट लगने से हुई है। हालांकि, जब पुलिस ने जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आ गई। गहन पूछताछ में पिता-पुत्र ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने मौके से मृतक महिलाओं का मोबाइल फोन, हत्या में इस्तेमाल किए गए कपड़े और अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए हैं।

एसपी बोले - ऑनर किलिंग में बाप-बेटे दोषी, गिरफ्तार कर भेजा जेल

रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस ऑनर किलिंग में बाप-बेटे ने मिलकर मां-बेटी की हत्या की है। हत्या को छिपाने की कोशिश भी की गई, लेकिन पुलिस जांच में पूरा मामला उजागर हो गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की गहनता से जांच जारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!