Edited By Ramanjot, Updated: 12 Mar, 2025 03:47 PM
#lapatahuadulha #dulhekaapharan #buxar #biharpolice #balia #kahangayadulha
बक्सर में तिलक समारोह में शामिल होने आए दुल्हे के गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा गांव के निवासी सुनील...
बक्सर: बक्सर में तिलक समारोह में शामिल होने आए दुल्हे के गायब होने से परिजनों में हड़कंप मच गया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा गांव के निवासी सुनील कुमार की शादी तय हुई थी। सुनील कुमार ओडिशा में टाटा कंपनी में इजीनियर के तौर पर काम करते हैं। सुनील कुमार 9 मार्च को तिलक समारोह में शामिल होने के लिए बक्सर आए थे। बक्सर से सुनील कुमार ऑटो पर सवार होकर रसड़ा गांव जा रहे थे लेकिन ऑटो में सवार होने के बाद सुनील का कोई अता पता नहीं चल पाया......