Edited By Harman, Updated: 17 Mar, 2025 09:51 AM

बिहार के आरा तनिष्क लूटकांड मामले में भोजपुर एसपी ने कठोर कार्रवाई करते हुए दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही डायल 112 के चालक को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
Arrah Tanishq Jewellery Loot: बिहार के आरा तनिष्क लूटकांड मामले में भोजपुर एसपी ने कठोर कार्रवाई करते हुए दारोगा समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही डायल 112 के चालक को भी तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
बता दें कि आरा तनिष्क लूटकांड में पुलिस द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण भोजपुर एसपी ने कड़ा एक्शन लिया। भोजपुर एसपी ने आरा नगर थाना कांड संख्या-171/25 के तहत जांच के बाद ERV-4 डायल-112 के प्रभारी दारोगा मनोज तिवारी को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा सिपाही स्वीटी कुमारी और मंटू कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही इन पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त, ERV-4 डायल-112 के चालक अरविंद कुमार, क्रॉस मोबाइल, आरा नगर थाना और आरा नवादा थाना के पुलिसकर्मियों को उनके पद से हटा दिया गया है।
गौरतलब हो कि 10 मार्च को आरा के गोपाली चौक स्थित तनिष्क के शोरूम में हथियारबंद अपराधियों द्वारा करोड़ो के गहने लूट लिए गए थे। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस लूटकांड में शामिल दो आरोपियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल पुलिस इस लूटकांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।