Edited By Harman, Updated: 13 Mar, 2025 10:48 AM

बिहार के अररिया में एक एएसआई की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस फुलकाहा थाना क्षेत्र में एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी, इसी दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गई, जिससे एएसआई बेहोश होकर गिर गए और उनकी मौत हो गई।
Bihar ASI Death: बिहार के अररिया में एक एएसआई की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस फुलकाहा थाना क्षेत्र में एक अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी, इसी दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की की गई, जिससे एएसआई बेहोश होकर गिर गए और उनकी मौत हो गई।
अनमोल यादव को पकड़ने गई थी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की है। मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान फुलकाहा थाना के ASI राजीव रंजन के रूप में हुई है, जो कि मूल रूप से मुंगेर के रहने वाले थे।। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ASI राजीव रंजन लक्ष्मीपुर गांव में एक अपराधी अनमोल यादव को गिरफ्तार करने गए थे। वहीं जब पुलिस अधिकारी द्वारा जब अनमोल यादव को पकड़कर लाया जा रहा था तो वहां अनमोल यादव के सहयोगियों ने उसे पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए धक्का मुक्की की। इसी दौरान ASI राजीव रंजन अचानक बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद आनन-फानन में एएसआई राजीव रंजन को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसपी अंजनी कुमार ने पीट पीटकर एएसआई की हत्या के मामले को सिरे से खारिज किया है।
फिलहाल ASI राजीव रंजन का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।