Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Oct, 2024 01:17 PM
बिहार में सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में सुरसर नदी के पुल के निकट कार से 61 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से भीमपुर के रास्ते...
सुपौल: बिहार में सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र में सुरसर नदी के पुल के निकट कार से 61 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल से भीमपुर के रास्ते सरायगढ़-भपटियाही की तरफ भारी मात्रा में गांजा की खेप को कार से ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। सूचना की पुष्टि और कार्रवाई के लिए उक्त स्थल पर दलबल के साथ पुलिस की टीम पहुंची। इस दौरान पुलिस वाहन को देखते ही तस्कर ने कार की गति तेज कर दी। हालांकि, छापेमारी दल ने कुछ दूरी तक पीछा कर तस्कर को गांजा की खेप के साथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही
कुमार ने बताया कि गांजा बरामद होने के बाद लग्जरी कार को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर विगत छह माह पहले बोलेरो गाड़ी से शराब की तस्करी मामले में जेल गया हुआ था। तस्कर के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।