Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Nov, 2024 11:18 AM
बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने गिरफ्तार कर लिया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 31 अक्टूबर को वाटर पार्क...
छपरा: बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी को गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने गिरफ्तार कर लिया है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि 31 अक्टूबर को वाटर पार्क के समीप स्थित एक बाग से मेहिया गांव निवासी रौनक सिंह का शव पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले के उछ्वेदन के लिए उन्होंने सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 1 राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया था।
एक मोबाइल फोन और एक बैग बरामद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना के आधार पर विशेष जांच दल ने जिले के सहाजीतपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी युक्त युवक की हत्या करने वाला मुख्य अभियुक्त अनूप कुमार सिंह तथा अप्राथमिक अभियुक्त भेल्दी थाना क्षेत्र के कुमारी आजम गांव निवासी अमित कुमार उर्फ दारोगा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से विशेष जांच दल ने घटना में प्रयुक्त एक देशी पिस्तौल, एक मोबाइल फोन और एक बैग बरामद किया है।