उत्तर बिहार में जल्द शुरू होंगे 68 नए पावर सबस्टेशन… सरकार ने दी मंजूरी

Edited By Ramanjot, Updated: 08 May, 2025 09:45 PM

68 new power substations will start functioning soon in north bihar

उत्तर बिहार में विद्युत मांग में हो रही निरंतर वृद्धि, औद्योगिक विस्तार, कृषि क्षेत्र की उन्नति एवं घरेलू उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को देखते हुए उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) द्वारा 68 नवीन पावर सबस्टेशनों के निर्माण की स्वीकृति दी...

पटना:उत्तर बिहार में विद्युत मांग में हो रही निरंतर वृद्धि, औद्योगिक विस्तार, कृषि क्षेत्र की उन्नति एवं घरेलू उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को देखते हुए उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (NBPDCL) द्वारा 68 नवीन पावर सबस्टेशनों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इन पावर सबस्टेशनों की स्थापना से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की क्षमता में उल्लेखनीय सुधार होगा और उपभोक्ताओं को अधिक विश्वसनीय, संतुलित एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत सेवा प्राप्त होगी।

वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान NBPDCL द्वारा 7.5 लाख से अधिक नए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें वाणिज्यिक उपभोक्ताओं की संख्या में 1.25 लाख की वृद्धि दर्ज की गई, वहीं औद्योगिक क्षेत्र को और गति देने हेतु लगभग 9000 नए औद्योगिक कनेक्शन निर्गत किए गए हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को भी सेवा में तीव्रता और पारदर्शिता के साथ विद्युत सुविधा प्रदान की जा रही है।

कृषि क्षेत्र को विशेष प्राथमिकता देते हुए NBPDCL द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 77,000 नए कृषि कनेक्शन जारी किए गए हैं। राज्य सरकार की "मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना" के अंतर्गत किसानों को निःशुल्क कृषि विद्युत कनेक्शन, 92 प्रतिशत तक विद्युत दर पर अनुदान, और कृषि हेतु डेडिकेटेड फीडरों का निर्माण जैसी ऐतिहासिक पहलें की गई हैं। इन प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राज्य के प्रत्येक किसान को सस्ती, सुलभ और समय पर बिजली उपलब्ध हो।

इस परियोजना के अंतर्गत 68 नए पावर सबस्टेशनों में से 30 सबस्टेशन भारत सरकार की RDSS (Revamped Distribution Sector Scheme) के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। इनकी कुल निविदा राशि ₹353 करोड़ थी, जबकि कार्य ₹347 करोड़ में स्वीकृत हुआ, जो निविदा मूल्य से 1.5% कम है। वहीं शेष 38 सबस्टेशन राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृत हैं, जिनकी स्वीकृत लागत ₹417 करोड़ थी और इन्हें ₹410 करोड़ में आवंटित किया गया, जो स्वीकृत लागत से 1.5% कम है। इस प्रकार, परियोजना के क्रियान्वयन में दक्ष वित्तीय प्रबंधन भी सुनिश्चित किया गया है।

इन पावर सबस्टेशनों की स्थापना से न केवल लोड का संतुलन बेहतर होगा और ट्रिपिंग की घटनाएं कम होंगी, बल्कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों, कृषि इकाइयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों तथा औद्योगिक उपभोक्ताओं को सशक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इससे प्रदेश के ऊर्जा परिदृश्य में गुणात्मक सुधार होगा और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

जिला प्रशासन द्वारा सभी 68 पावर सबस्टेशनों हेतु भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। NBPDCL के प्रबंध निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवरे ने सभी अधीक्षण अभियंताओं एवं कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया है कि सीमांकन की प्रक्रिया तत्काल पूर्ण करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।

NBPDCL उत्तर बिहार के प्रत्येक उपभोक्ता को गुणवत्तापूर्ण, निर्बाध और विश्वसनीय विद्युत सेवा प्रदान करने हेतु कृतसंकल्पित है। 68 नए पावर सबस्टेशनों की यह परियोजना न केवल ऊर्जा क्षेत्र में एक सशक्त आधारशिला सिद्ध होगी, बल्कि राज्य के कृषि, उद्योग, व्यापार एवं घरेलू उपभोक्ताओं की समृद्धि और सुविधा में भी निर्णायक भूमिका निभाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!