Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 03:49 PM
#Balsudhargrih #bachhehuifarar #rohtas #rohtaspolice
सासाराम स्थित बाल सुधार गृह से आठ बच्चे फरार हो गए। सभी विधि विरुद्ध बालक बाल सुधार गृह के बाथरूम का दीवाल कूद कर फरार हो गए थे। हलांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फरार बच्चों को सकुशल...
रोहतास: सासाराम स्थित बाल सुधार गृह से आठ बच्चे फरार हो गए। सभी विधि विरुद्ध बालक बाल सुधार गृह के बाथरूम का दीवाल कूद कर फरार हो गए थे। हलांकि पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद फरार बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि रात लगभग 8 बजे के आस-पास एक साथ आठ विधि विरुद्ध बालक बाल सुधार गृह की दीवाल कूद कर फरार हो गए। इसके बाद बाल सुधार गृह के प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं कई थानों की पुलिस ने आनन-फानन में आस-पास के इलाकों की नाकेबंदी कर बच्चों की खोजबीन के लिए छापेमारी शुरू कर दी। हालांकि सभी विधि विरुद्ध बालकों को देर रात सकुशल बरामद कर लिया गया। बच्चों की सकुशल मिलने के बाद रोहतास पुलिस ने राहत की सांस ली है।