Edited By Ramanjot, Updated: 13 Apr, 2025 10:07 AM

सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए बनने वाले मकानों का नया लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतीक्षा सूची में पड़े पांच लाख 2़0 हजार गरीब परिवारों को भी मकान उपलब्ध कराये जा...
PM Awas Yojana: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के अंतर्गत बिहार में गरीबों के लिए बनने वाले मकानों का लक्ष्य बढ़ाने की मांग स्वीकार कर इसे 13 लाख 11 हजार 390 करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) को धन्यवाद दिया।
सम्राट चौधरी ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए बनने वाले मकानों का नया लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि इससे प्रतीक्षा सूची में पड़े पांच लाख 2़0 हजार गरीब परिवारों को भी मकान उपलब्ध कराये जा सकेंगे। वर्ष 2029 तक लक्ष्य पूरा होगा और प्रतीक्षा सूची समाप्त होगी।
चौधरी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में बिहार के ग्रामीण गरीबों के लिए सात लाख 90 हजार मकान बनाने का लक्ष्य था , जबकि योजना की वर्तमान प्रतीक्षा सूची में लगभग पांच लाख 29 हजार परिवार सूचीबद्ध हैं, जिन्हें आवास का लाभ दिया जाना शेष है। नये लक्ष्य दोनों को समाहित कर तय किया गया है। उन्होंने कहा कि योजना प्रारंभ से लेकर वर्ष 2024-25 तक पीएमएवाई-जी के अंतर्गत बिहार को 44,92,010 घरों का कुल लक्ष्य आवंटित किया गया है