Edited By Harman, Updated: 25 Apr, 2025 09:38 AM

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक 5 वर्षीय के बच्चे के अपहरण की खबर सामने आ रही है। वहीं बच्चे की अपहरण की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि बुधवार रात अमन कुमार एक शादी समारोह में भोज खाने गया था। तभी लौटने के...
Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक 5 वर्षीय के बच्चे के अपहरण की खबर सामने आ रही है। वहीं बच्चे की अपहरण की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया गांव का है। बच्चे की पहचान सरहचिया निवासी शंभू सहनी का 5 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि बुधवार रात अमन कुमार एक शादी समारोह में भोज खाने गया था। तभी लौटने के दौरान अज्ञात बदमाशों द्वारा अमन कुमार का अपहरण कर लिया।
इधर परिजनों द्वारा बच्चे की किडनैपिंग की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। वही मामले में आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे का अनुसंधान शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश के लिए जगह-जगह तलाशी कर रही है।