Edited By Harman, Updated: 12 Feb, 2025 11:42 AM
![a married woman fell in love with a bank employee who came to recover the loan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_31_360996497marriedwomanfallinloveb-ll.jpg)
बिहार के जमुई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लोन रिकवर करने पहुंचे एक बैंक कर्मचारी पर एक शादीशुदा महिला का दिल आ गया और उसने अपने पति को छोड़कर बैंककर्मी से शादी रचा ली।
Bihar News: बिहार के जमुई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां लोन रिकवर करने पहुंचे एक बैंक कर्मचारी पर एक शादीशुदा महिला का दिल आ गया और उसने अपने पति को छोड़कर बैंककर्मी से शादी रचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोनों ने जमुई नगर परिषद के त्रिपुरार सिंह नदी घाट स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में शादी की। बैंक कर्मी की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है जबकि महिला की पहचान इंद्रा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बैंककर्मी लोन का पैसा लेने के लिए महिला के घर जाता था। इस दौरान दोनों में प्यार हो गया। जिसके बाद अब उन्होंने वैवाहिक बंधन में बंधने का फैसला लिया।
बता दें कि दोनों की शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं महिला का कहना है कि वह घरेलू हिंसा से बहुत परेशान थी। उसका पति शराब पीकर गाली-गलौज और मार-पीट करता था। जिसके चलते उसने ये कदम उठाया।