अतुल सुभाष की अस्थियां लेकर पटना पहुंचे माता-पिता, बेटे को याद कर रोते हुए बेहोश हुई मां

Edited By Harman, Updated: 12 Dec, 2024 09:48 AM

atul subhash s parents reached patna with his ashes

बेंगलुरु में पत्नी की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या करने वाले बिहार के इंजीनियर अतुल सुभाष का परिवार बुधवार की शाम पटना पहुंचे। उनके माता-पिता और भाई उनकी अस्थि कलश लेकर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां अतुल के माता-पिता ने अपने बेटे के लिए इंसाफ की...

पटना: बेंगलुरु में पत्नी की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या करने वाले बिहार के इंजीनियर अतुल सुभाष का परिवार बुधवार की शाम पटना पहुंचे। उनके माता-पिता और भाई उनकी अस्थि कलश लेकर पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। वहां अतुल के माता-पिता ने अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग की है। साथ ही बेटे को याद करते हुए एयरपोर्ट पर रोते-रोते अतुल की मां बेहोश हो गईं। 

"मेरे बच्चे को बहुत टार्चर किया गया"
बेहोश होने से पहले अतुल की मां कहा, मेरे बच्चे को बहुत टार्चर किया गया है। मेरे बुढापे का सहारा चला गया। वही अतुल सुभाष के पिता ने कहा,हमारी न्याय प्रणाली बहुत कमजोर है। हमें न्याय नहीं मिला। मेरा बच्चा सब बयान दे गया है। वो हम लोगों को बहुत ज्यादा नहीं बताता था। उसे लगता था कि हम ये सब सुनकर दुखी होगा। उसे खूब टार्चर किया गया है। हम चाहते हैं कि कानून-व्यवस्था सही हो। मेरे बच्चे को इंसाफ मिले।  इससे पहले अतुल के भाई ने कहा मेरे भाई पर झूठे केस चल रहे थे। उन्होंने सिस्टम के खिलाफ लड़ते हुए अपनी जान दे दी।

अतुल सुभाष के मामा ने भी व्यवस्था पर उठाया सवाल
वही अतुल सुभाष के मामा ने कहा हमारे बच्चे को अभी न्याय नहीं मिला है हमें न्याय चाहिए। हमारे भांजे के साथ बहुत गलत हुआ है। हमारे बच्चे ने बहुत प्रताड़ना के बाद सुसाइड किया है। जब हमारा बच्चा सुसाइड करने जा रहा था तब तक हम लोगों को कोई भनक तक नहीं थी। न्यायालय प्रणाली पर भी अतुल सुभाष के मामा ने सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि कोर्ट में कैसे चल रहा था अपने पक्ष के वकील के माध्यम से अतुल सुभाष अपनी बातों को रख रहा था लेकिन हमारे बच्चे की बात नहीं सुनी गई। हमारे बच्चे ने जो सुसाइड किया है वह न्याय के लिए किया है। हमारे बच्चे को इंसाफ मिलना चाहिए। 
बता दें कि अतुल सुभाष बिहार के समस्तीपुर के पूसा प्रखंड के वैनी पूसा रोड बाजार के रहने वाले थे। परिवार ने बेंगलुरु में ही अंतिम संस्कार किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!