Edited By Ramanjot, Updated: 26 Dec, 2024 06:13 PM
रात्रि में ड्रोन छापामारी अभियान के तहत सेमापुर ओपी अंतर्गत गंज क्षेत्र में 3185.000 किलोग्राम किन्वित जावा महुआ और 35.000 लीटर अवैध चुलाई शराब को विनष्ट किया गया। यह अभियान मद्यनिषेध विभाग की अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने और जिले में शराबबंदी...
कटिहार: मधनिषेध विभाग कटिहार द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान के तहत अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान में 6 शराब विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया। टीम ने छापेमारी के दौरान 78.525 लीटर अवैध विदेशी शराब 4.000 लीटर बीयर 2.000 लीटर चुलाई शराब 2 बाइक जप्त किया गया।
रात्रि में ड्रोन छापामारी अभियान के तहत सेमापुर ओपी अंतर्गत गंज क्षेत्र में 3185.000 किलोग्राम किन्वित जावा महुआ और 35.000 लीटर अवैध चुलाई शराब को विनष्ट किया गया। यह अभियान मद्यनिषेध विभाग की अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगाने और जिले में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने की दिशा में की गई।
मुजफ्फरपुर में भी बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जप्त
2024 मुजफ्फरपुर जिले की मधनिषेध टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोहजम्मा नहर; जाफरपुर खरौनी रोड में एक तेल टैंकर से बड़ी मात्रा में अवैध विदेशी शराब जप्त की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कुल 165 पेटी 1470.24 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। शराब की तस्करी में शामिल धनंजय कुमार, श्याम कुमार, रंजन कुमार और दिनेश राय उर्फ फौजी समेत अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। टीम ने वाहन को जप्त कर लिया है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। साथ ही शराब की खेप की मांग करने वाले व्यक्तियों की भी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।