प्रधानमंत्री के मिशन कर्मयोगी पहल के अंतर्गत CBC और BIPARD के बीच 7 अक्टूबर को एक MOU पर किए गए हस्ताक्षर

Edited By Swati Sharma, Updated: 11 Dec, 2024 07:01 PM

an mou was signed between cbc and bipard on october 7

माननीय प्रधानमंत्री के मिशन कर्मयोगी पहल के तहत, जो कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के अंतर्गत संचालित होती है, 7 अक्टूबर 2024 को क्षमता निर्माण आयोग (CBC), कर्मयोगी भारत (च्टद्धए और बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (BIPARD) के बीच एक...

पटनाः माननीय प्रधानमंत्री के मिशन कर्मयोगी पहल के तहत, जो कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के अंतर्गत संचालित होती है, 7 अक्टूबर 2024 को क्षमता निर्माण आयोग (CBC), कर्मयोगी भारत (च्टद्धए और बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (BIPARD) के बीच एक समझौता ज्ञापन (डवन्द्ध पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य बिहार में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की क्षमताओं को सुदृढ़ करना है ताकि सभी लोक सेवक नियमाधारित (Rule Based) से भूमिकाधारित (त्वसम ठेमक) बन सकें। यह iGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया जाएगा, जो सरकारी सेवकों को सशक्त बनाने के लिए एक प्रमुख डिजिटल पहल है।

मुख्य बिंदु
1. बिहार के सरकारी अधिकारियों की सक्रिय भागीदारीः

बिहार के सरकारी अधिकारी iGOT कर्मयोगी प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध विभिन्न ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। अब तक 20 MDO एडमिन सफलतापूर्वक पंजीकृत हो चुके हैंए और कुल 2,42,053 कर्मयोगियों का प्लेटफॉर्म पर ऑनबोर्डिंग किया गया है। इसके परिणामस्वरूप 31,368 पाठ्यक्रम नामांकन दर्ज किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि 23,724 पाठ्यक्रम पूर्णता और प्रमाणपत्र प्राप्ति की रिपोर्ट की गई है जो अधिकारियों की व्यवसायिक कौशल को बढ़ाने की प्रतिबद्धता और मजबूत भागीदारी को दर्शाता है।

2. उपलब्ध पाठ्यक्रमः
इस प्लेटफॉर्म पर प्रशासनिक और शासन कौशल को सुधारने के लिए विविध पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। समावेशिता और सुगम्यता सुनिश्चित करने के लिए ये पाठ्यक्रम हिंदी में भी उपलब्ध कराए गए हैं। उप्थत्व ने मिशन कर्मयोगी प्लेटफॉर्म के 25 पाठ्यक्रम मॉड्यूल को पूरी तरह से हिंदी में रूपांतरित किया है जिसमें हिंदी वॉयस ओवर और सबटाइटल शामिल हैं। इससे इन पाठ्यक्रमों की पहुंच बिहार और अन्य क्षेत्रों में व्यापक दर्शकों तक हो गई है।

3.कौशल विकास के लिए निरंतर प्रयासः
इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर क्षमता निर्माण आयोग कर्मयोगी भारत और बिहार सरकार के बीच एक दीर्घकालिक साझेदारी की शुरुआत का प्रतीक है। यह सहयोग बिहार के सिविल सेवकों के लिए सतत सीखने और कौशल वृधि को प्रोत्साहित करेगा। जो अंततः बेहतर जनसेवा सुनिश्चित करेगा। मिशन कर्मयोगी पहल के तहत डिजिटल प्रशिक्षण कार्यक्रम सरकार की एक अधिक कुशल उत्तरदायी और कुशल कार्यबल को प्रोत्साहित करने की प्रतिबद्धता के साथ मेल खाते हैं, जिससे भारत के नागरिकों को बेहतर शासन और सेवाओं की बेहतर डिलीवरी हो सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!