Edited By Harman, Updated: 12 Apr, 2025 12:12 PM

बिहार के अरवल जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां दो सगे भाईयों की मौत हो गई जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं इस भयावह घटना ने दिल को झकझोर कर रख दिया है।
Arwal Road Accident: बिहार के अरवल जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां दो सगे भाईयों की मौत हो गई जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं इस भयावह घटना ने दिल को झकझोर कर रख दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बेलसार के पास NH139 पर घटित हुई है। मृतक भाईयों की पहचान 17 वर्षीय संतोष कुमार और छोटू कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायल मां की पहचान अर्चना कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपनी मां के साथ कहीं जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। हादसे में दोनों भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और उनकी मां बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।