बिहार में पहली बार होगा 'एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025', 8 महिला और 8 पुरुष की टीमें लेंगी हिस्सा

Edited By Harman, Updated: 01 Mar, 2025 10:03 AM

asia rugby under 20 sevens championship 2025 first time in bihar

बिहार पहली बार 'एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025' की मेजबानी करेगा। राजगीर में 9 और 10 अगस्त को होने वाली इस चैंपियनशिप के आयोजन के लिए आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में रग्बी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच एक समझौता ज्ञापन पर...

Asia Rugby U-20 Sevens Championship 2025 In Bihar: बिहार पहली बार 'एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025' की मेजबानी करेगा। राजगीर में 9 और 10 अगस्त को होने वाली इस चैंपियनशिप के आयोजन के लिए आज पाटलिपुत्र खेल परिसर में रग्बी इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ। बिहार सरकार के प्रतिनिधि के रूप में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण और रग्बी इंडिया के महासचिव जेरॉल्ड प्रभु ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, रग्बी इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अंकुश अरोड़ा ,बिहार रग्बी एसोसिएशन के सचिव पंकज कुमार ज्योति सहित रग्बी प्रशिक्षक और खिलाड़ी भी उपस्थित रहे।

PunjabKesari

"पहली बार एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेन्स चैंपियनशिप का आयोजन होना बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात"
रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि बिहार में पहली बार एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेन्स चैंपियनशिप का आयोजन होना बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है और इसकी मेजबानी का अवसर देने के लिए रग्बी इंडिया को बहुत बहुत धन्यावाद है। बिहार के खिलाड़ी भी रग्बी में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते हुए बहुत तेजी से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं । अभी हाल ही में नेशनल गेम्स में बिहार की महिला टीम रजत पदक जीता है और कुछ दिनों पहले संपन्न हुए स्कूल गेम्स में बिहार की बालिका और बालक दोनों टीमों ने जूनियर,सब जूनियर और सीनियर सभी वर्गों में चैम्पियनशिप जीत कर रग्बी में अपना परचम लहराया है। पिछले तीन वर्षो में बिहार की बॉयज और गर्ल्स रग्बी टीम ने नेशनल स्कूल गेम्स, नेशनल गेम्स और रग्बी सीनियर में कुल 21 स्वर्ण और 5 रजत पदक जीते हैं। यह बिहार में रग्बी के प्रति खिलाडियों की रुचि और जुनून को दिखाता है। राष्ट्रीय स्तर पर रग्बी ने ही खेल के क्षेत्र में बिहार की पहचान सुदृढ़ की है। रग्बी बिहार की प्राथमिकता वाली 14 खेलों में शामिल है। वैसे तो सरकार हर खेल के विकास के लिए प्रतिबद्ध है मगर जिस खेल में मेडल जीतने की संभावना ज्यादा होती है या जिसमें बिहार के खिलाड़ी मेडल जीतते हैं उसपर विशेष ध्यान दिया जाता है क्योंकि मेडल तो मेडल होता है चाहे वो जिस खेल से आए। 

PunjabKesari

"बिहार लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा"
आगे शंकरण ने कहा कि बिहार लगातार अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की मेजबानी कर रहा है,अभी हाल ही में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ था और 20 से 25 मार्च तक यह प्रतियोगिता पटना में हो रही है। अभी महिला कबड्डी विश्व कप और हीरो एशिया कप हॉकी भी राजगीर में होने वाला है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी मई में यहां होने वाला है। सरकार के निरंतर सहयोग और प्रयास से खेल के क्षेत्र में बिहार नई ऊंचाईयों को छूने के साथ साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छवि को और सुदृढ़ करने में सफल रहा है। 

PunjabKesari

बिहार की क्षमता और कुशलता को देख कर रग्बी इंडिया ने टूर्नामेंट बिहार में कराने का निर्णय लिया-जेरॉल्ड प्रभु
रग्बी इंडिया के महासचिव जेरॉल्ड प्रभु ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बिहार की बढती ख्याति और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों को सफलतापूर्वक आयोजन करने की बिहार की क्षमता और कुशलता को देख कर रग्बी इंडिया ने ये टूर्नामेंट बिहार में कराने का निर्णय लिया है और ये हमारे लिए भी बहुत खुशी और गर्व की बात है। रग्बी में बिहार के खिलाड़ी निरंतर अच्छा कर रहे हैं और इनमें राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलने की पूरी क्षमता और योग्यता है। बिहार में बुनियादी स्तर पर ही प्रतिभा का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण के द्वारा राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रुप में तैयार किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय और दूसरे प्रदेशों के लिए प्रेरणादायक कदम है।

PunjabKesari
8 महिला और 8 पुरुष की टीमें लेंगी हिस्सा
रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि राजगीर में 9 और 10 अगस्त 2025 को एशिया रग्बी अंडर 20 सेवेन्स चैंपियनशिप 2025' का आयोजन होने वाला है । यह बिहार में पहली बार हो रहा है। इसमें महिला की 8 और पुरुष की 8 टीमें हिस्सा लेंगीं। हांगकांग चीन, थाईलैंड, मलेशिया, चीनी ताइपे, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, उज्बेकिस्तान, श्रीलंका और किर्गिस्तान,नेपाल जैसे प्रमुख एशियाई रग्बी देशों के इस टूर्नामेंट में भाग लेने की है उम्मीद है। एशिया में कुल 32 देश रग्बी खेलते हैं और रैंकिंग में प्रथम आठ स्थान पर रहने वाले देश ही इस प्रतियोगिता में खेलते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!