बिहार पहली बार करेगा 'सेपक टाकरा विश्वकप' की मेजबानी, 24 देशों की टीमें लेंगी भाग; 20 से 25 मार्च तक होगा आयोजन

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Feb, 2025 10:37 AM

bihar will host sepak takraw world cup for the first time

Sepak Takraw World Cup: बिहार को पहली बार ‘सेपक टाकरा विश्वकप' (Sepak Takraw  World Cup) की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 20 से 25 मार्च तक इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिहार में...

Sepak Takraw World Cup: बिहार को पहली बार ‘सेपक टाकरा विश्वकप' (Sepak Takraw  World Cup) की मेजबानी का गौरव प्राप्त हुआ है। राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में 20 से 25 मार्च तक इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बिहार में इसके समुचित आयोजन के संदर्भ में सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया (Sepak Takraw Federation of India) और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (Bihar State Sports Authority) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया। सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह दहिया तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण (Ravindran Shankaran) ने इस ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किया जिसके बाद बिहार के पटना में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप के आयोजन की पुष्टि हो गई।        

यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात- शंकरण 

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निदेशक सह सचिव रविंद्र नाथ चौधरी, खेल विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार, बिहार सेपक टाकरा एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जमुआर, सचिव विजय कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव अरुण कुमार तथा कोषाध्यक्ष डॉ.करुणेष कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग भी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के ऐतिहासिक पल का गवाह रहे। बिहार सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण (Ravindran Shankaran) ने बताया कि सेपक टाकरा वर्ल्ड कप का आयोजन बिहार में पहली बार हो रहा है यह बिहार के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है और यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। बिहार को इस प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर देने के लिए सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया का शुक्रिया और अभिनंदन है। इसके सफल आयोजन के लिए बिहार सरकार,खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण हर संभव प्रयास और सहयोग करेगा और हमें पूरा भरोसा है इसके आयोजन से अंतरराष्ट्रीय खेल पटल पर बिहार एक सशक्त उपस्थिति के साथ नई ऊंचाइयों को छूने में कामयाब रहेगा।        

शंकरण ने बताया कि पिछले वर्ष नवंबर हमने हॉकी का महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का राजगीर में सफल आयोजन किया और इस वर्ष बिहार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप, महिला कबड्डी वर्ल्ड कप , हीरो मेंस हॉकी एशियन चैम्पियनशिप ,खेलो इंडिया आदि कई खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करने वाला है। यह सब खिलाड़ियों की मेहनत और सक्षमता के अलावा सरकार की राज्य में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता, बेहतर खेल नीति और योजनाएं तथा आधारभूत संरचनाओं के निरंतर निर्माण और विस्तार से ही आज संभव हो पाया है। आज के समझौता ज्ञापन की सबसे महत्वपूर्ण बात बिहार में इस वर्ल्ड कप के होने की पुष्टि करना तो है ही साथ ही साथ समझौते के अनुसार सेपक टाकरा वर्ल्ड कप का मेजबान और मुख्य प्रायोजक होने के नाते अगले एक वर्ष तक कहीं भी खेलने जाने वाली जूनियर और सीनियर भारतीय सेपक टाकरा टीम के खिलाड़ियों की जर्सी पर ‘बिहार' का नाम प्रमुखता से लिखा रहेगा।        

24 देशों की टीमें लेंगी भाग

सेपक टाकरा विश्व कप में शामिल होने वाले संभावित देश जापान, म्यांमार, थाईलैंड, मलेशिया, ईरान, वियतनाम, भारत, ब्राजील, पोलैंड, फ्रांस, नेपाल, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, अमेरिका, सिंगापुर, चीन, स्विट्जरलैंड, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, ब्रुनेई, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, चीनी ताइपे, इटली और लाओस शामिल हैं। इनमें से श्रीलंका, अमेरिका, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई तथा इटली सिर्फ पुरुष प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे बाकी देश महिला और पुरुष दोनों वर्ग में भाग लेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!