बिहार में पहली बार अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य और नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Feb, 2025 07:51 PM

all india civil services music competition organized for the first time in bihar

बिहार में पहली बार अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य और लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

पटना: बिहार में पहली बार अखिल भारतीय असैनिक सेवा संगीत, नृत्य और लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 25 फरवरी से 3 मार्च तक पटना स्थित ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। इसमें बिहार सहित विभिन्न राज्यों के लगभग 750 सिविल सेवा पदाधिकारी प्रतिभागी के रूप में शामिल होंगे।

आयोजन की तैयारियों की समीक्षा

आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रणव कुमार, सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के नेतृत्व में आयोजन स्थल पर तैयारियों की गहन समीक्षा की गई। उनके साथ विशेष सचिव, वित्त विभाग राहुल कुमार सहित आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। समीक्षा के दौरान प्रतिभागियों के आवासन, खान-पान, कार्यक्रम की रूपरेखा और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

पहली बार इतने बड़े स्तर पर होगा आयोजन

इससे पहले, 2003 में अखिल भारतीय लघु नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन पटना में हुआ था, लेकिन यह पहला अवसर है जब संगीत, नृत्य और वादन को सम्मिलित करते हुए इतनी बड़ी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस आयोजन का संचालन भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत केंद्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड के तत्वावधान में बिहार सचिवालय स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सांस्कृतिक प्रभाग द्वारा किया जा रहा है।

आयोजन के लिए बनी 11 उप-समितियां

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए 11 उप-समितियों का गठन किया गया है। प्रमुख समितियों में शामिल हैं:

  • आयोजन प्रबंधन एवं स्वागत समिति: विजय प्रकाश मीणा, संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग
  • स्वास्थ्य समिति: प्रतिभा रानी, प्रोजेक्ट निदेशक, बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति
  • कार्यक्रम संचालन समिति: आशुतोष द्विवेदी, संयुक्त सचिव, भवन निर्माण विभाग
  • वित्तीय एवं लोक लेखा समिति: साहिला, संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग
  • आहार समिति: अभिषेक रंजन, निदेशक, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग
  • तकनीकी समिति: विनोद दूहन, निदेशक, खान एवं भूतत्व विभाग
  • परिवहन समिति: कृत्यानंद रंजन, संयुक्त सचिव, परिवहन विभाग
  • सूचना एवं जनसंपर्क समिति: वैभव श्रीवास्तव, निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
  • प्रतियोगिता में होंगी कई श्रेणियां, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार

प्रतियोगिता में लघु नाट्य, हिंदुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत, पाश्चात्य गायन, लोक गायन और वाद्य संगीत समेत विभिन्न श्रेणियों में स्पर्धाएं होंगी। प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, अभिनेत्री, गायक और वादक समेत अन्य विधाओं में पुरस्कार दिए जाएंगे।

सचिवालय स्पोर्ट्स क्लब का गौरवशाली इतिहास

पटना स्थित सचिवालय स्पोर्ट्स क्लब का स्वर्णिम इतिहास रहा है। आजादी से पहले से ही इस क्लब के तहत सांस्कृतिक और क्रीड़ा गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है। वर्ष 2000 से यह क्लब अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है और कई पुरस्कार जीत चुका है। वर्तमान में बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा इस क्लब के अध्यक्ष हैं, जबकि विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत और अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग डॉ. एस. सिद्धार्थ उपाध्यक्ष रहे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!