Bihar Ayushman Card: गरीबों के लिए वरदान बनी आयुष्मान योजना, करोड़ों को मिला मुफ्त इलाज

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Dec, 2025 09:04 AM

ayushman bharat yojana bihar

बिहार में गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने वाली आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना ने व्यापक सफलता हासिल की है।

Bihar Ayushman Card: बिहार में गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने वाली आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना ने व्यापक सफलता हासिल की है। राज्य सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के डेटाबेस की मदद से पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध करा रही है।

यह योजना उन परिवारों को भी कवर करती है जो केंद्र की मुख्य योजना से बाहर हैं, उन्हें राज्य स्तर की योजना से समान लाभ दिए जा रहे हैं। बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, अब तक लगभग 1.68 करोड़ परिवारों को इन योजनाओं के अंतर्गत शामिल किया गया है। इससे 4.13 करोड़ से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी हो चुके हैं।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा

योजना में बुजुर्गों को विशेष ध्यान दिया गया है। 70 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 3.61 लाख पात्र वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड प्रदान किए जा चुके हैं। इस कार्ड से उन्हें अलग से स्वास्थ्य कवर मिलता है।

योजना की सबसे बड़ी सफलता यह है कि अब तक 27.60 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को कुल 3941.22 करोड़ रुपये मूल्य का मुफ्त इलाज दिया गया है। यह सुविधा राज्य के साथ-साथ देशभर के एम्पैनल्ड सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस तरीके से उपलब्ध है। इससे गरीब परिवारों को महंगे इलाज के बोझ और कर्ज से बड़ी राहत मिली है।

अस्पताल नेटवर्क का विस्तार

इलाज की आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए बिहार में अस्पतालों का नेटवर्क तेजी से बढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में 433 सरकारी और 725 निजी अस्पताल (कुल 1138 अस्पताल) योजना से जुड़े हुए हैं। इससे जिला स्तर से लेकर बड़े शहरों तक मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं मिल रही हैं।

इलाज पैकेज राशि में बढ़ोतरी

बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति ने मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई बीमारियों के इलाज पैकेज में राशि बढ़ाई है। अब किडनी स्टोन सर्जरी के लिए 46,000 रुपये (पहले 35,000), गॉल ब्लैडर सर्जरी के लिए 32,000 रुपये (पहले 22,000) और अन्य कई सर्जिकल प्रक्रियाओं में 35 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।

यह योजना बिहार के लाखों परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा का मजबूत आधार बन चुकी है। अगर आप पात्र हैं तो निकटतम केंद्र या ऑनलाइन पोर्टल से आयुष्मान कार्ड बनवाकर इसका लाभ उठाएं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!