Bhagalpur Airport: इस जगह पर बनेगा भागलपुर का ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, मंजूरी मिलते ही शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2025 05:52 PM

bhagalpur s greenfield airport will be built at this place

Bhagalpur Airport: भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल से भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद अधिग्रहण होने वाले जमीन का सर्वे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा...

Bhagalpur Airport: बिहार में भागलपुर (Bhagalpur) जिले का चिर प्रतीक्षित ग्रीनफील्ड हवाईअड्डा (Greenfield Airport) के निर्माण के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरु कर दिया जाएगा। 

आवाजाही में समय की होगी काफी बचत ।। Greenfield Airport

भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल से भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा के निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद अधिग्रहण होने वाले जमीन का सर्वे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है और जल्द इसकी रिपोर्ट मिल जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट के मिलते ही प्रस्ता वित (चिन्हित) जमीन के अधिग्रहण का काम शुरु होगा और इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इधर भागलपुर स्थित हवाई अड्डे से छोटे विमानों की उड़ान के लिए सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस विमान सेवा के चालू होने से यहां के लोगों खासकर, व्यवसायियों और चिकित्सकों के आवाजाही में समय की काफी बचत होगी। 

औधोगिक कॉरिडोर के निर्माण की कुछ प्रक्रिया चल रही 

डॉ. चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान जिले की घोषित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इस दिशा में काम शुरु किया जा रहा है। जिले के गोराडीह में प्रस्तावित औधोगिक कॉरिडोर के निर्माण की कुछ प्रक्रिया चल रही है। इसके साथ ही नए अंतरराज्यीय बस पड़ाव के निर्माण हेतु 15 एकड़ 5 डिसमिल जमीन का क्रय किया जाएगा और इसकी प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। भू- अर्जन के लिए राज्य सरकार ने 15 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि मुहैय्या कराई है। जिलाधिकारी ने बताया कि भागलपुर में मंदारहिल रेल लाइन पर बनने वाले रेलवे ऊपरी पुल (आरओबी)के लिए राज्य मंत्रिमंडल के द्वारा 125 करोड़ 85 लाख रुपए राशि की स्वीकृति दे दी है। इस दिशा में जल्द निर्माण कार्य शुरु किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!