Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Jul, 2025 03:50 PM
#KanwarYatra #OperationSindoor #CMYogi #PMmodi #Sawan2025 #Bhagalpur #Sawan #BiharNews
सुल्तानगंज श्रावणी मेले में इस बार आस्था के साथ देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां झारखंड के टाटानगर से आए 51 कांवरियों का जत्था 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक...
भागलपुर: सुल्तानगंज श्रावणी मेले में इस बार आस्था के साथ देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला, जहां झारखंड के टाटानगर से आए 51 कांवरियों का जत्था 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक विशेष आकृति वाला कांवड़ लेकर बाबाधाम, देवघर की ओर रवाना हुआ। कांवर यात्रा के दौरान पूरा जत्था "भारत माता की जय" और "बोल बम" के नारों से वातावरण को गूंजा रहा था।