Edited By Ramanjot, Updated: 07 Aug, 2025 09:38 AM

:रक्षाबंधन का पर्व नज़दीक आते ही बहनों की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस दिन सिर्फ राखी ही नहीं, बल्कि पारंपरिक साज-सज्जा और मेहंदी लगाने का चलन भी जोरों पर होता है।
Back Hand Mehndi Designs:रक्षाबंधन का पर्व नज़दीक आते ही बहनों की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस दिन सिर्फ राखी ही नहीं, बल्कि पारंपरिक साज-सज्जा और मेहंदी लगाने का चलन भी जोरों पर होता है। खासकर बिहार की युवतियां और महिलाएं इन दिनों बैक हैंड मेहंदी डिजाइनों को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
इस बार 2025 में जो खास बात देखने को मिल रही है, वह है नए और आकर्षक मेहंदी डिजाइनों का ट्रेंड, जो पारंपरिक डिजाइनों में मॉडर्न टच लाकर फैशन को नया आयाम दे रहे हैं।

बैक हैंड मेहंदी क्यों बन रही है पहली पसंद?
हाथ की पीठ यानी बैक हैंड पर लगाई गई मेहंदी न सिर्फ देखने में आकर्षक लगती है, बल्कि कैमरे में सबसे पहले नजर भी इसी हिस्से पर जाती है—खासतौर पर जब राखी बांधते हुए फोटोज लिए जाते हैं। यही कारण है कि बिहार की लड़कियां अब इंस्टाग्राम-रेडी बैक हैंड मेहंदी डिजाइनों को ज्यादा तवज्जो दे रही हैं।
बैक हैंड मेहंदी के ट्रेंडिंग डिज़ाइन्स 2025

फ्लोरल बेल डिज़ाइन:
फूलों और बेलों की महीन डिज़ाइन इस साल भी छाई हुई है। यह डिज़ाइन खासतौर पर शादी या त्योहार के मौकों पर रॉयल फील देती है।

जियोमेट्रिक पैटर्न:
अगर आप कुछ हटकर और क्लासी डिज़ाइन चाहती हैं, तो जियोमेट्रिक शेप्स जैसे डायमंड्स, ट्रायंगल्स और लाइन वर्क को जरूर ट्राय करें।

मिरर इमेज डिज़ाइन:
दोनों हाथों की पीठ पर एक जैसे पैटर्न बनाना इस समय ट्रेंड में है। ये खासकर सोशल मीडिया रील्स और पिक्चर्स में खूब पसंद किया जा रहा है।

मिनिमलिस्ट स्टाइल:
सादगी में सुंदरता तलाशने वालों के लिए ये डिजाइंस परफेक्ट हैं। कुछ ही मिनटों में बनने वाली ये स्टाइलिश मेहंदी अब फुल टाइम कामकाजी महिलाओं की भी पहली पसंद बन चुकी है।

नाम या इनिशियल्स के साथ डिज़ाइन:
राखी के दिन भाई के नाम या अक्षर को मेहंदी डिज़ाइन में छुपा देना एक पर्सनल और इमोशनल टच देता है। बिहार के कई इलाकों में यह चलन खासा लोकप्रिय हो रहा है।

बिहार में भी दिख रहा फैशनेबल मेहंदी डिजाइनों का क्रेज
पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा और गया जैसे शहरों में मेहंदी आर्टिस्ट्स की डिमांड इन दिनों चरम पर है। कई युवा आर्टिस्ट्स बैक हैंड डिजाइनों में खास तौर पर एक्सपर्ट माने जाते हैं, और सोशल मीडिया पर इनकी डिजाइंस खूब वायरल हो रही हैं।
