फर्जी वेंडर बनाकर कर रहा था विभिन्न योजनाओं के पैसे की निकासी, जांच के बाद पंचायत रोजगार सेवक बर्खास्त

Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Aug, 2025 11:20 AM

panchayat employment servant dismissed on charges of irregularities

Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के एक पंचायत रोजगार सेवक छट्ठू दास को अनियमितता का आरोप सिद्ध होने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि जगदीशपुर प्रखंड...

Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के एक पंचायत रोजगार सेवक छट्ठू दास को अनियमितता का आरोप सिद्ध होने के बाद सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि जगदीशपुर प्रखंड के सैनो पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवक छट्ठू दास के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और अपने पिता के नाम से फर्जी वेंडर बना कर कई योजनाओं में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया है। भागलपुर नगर निगम के इशाकचक निवासी संतोष कुमार ने उक्त आरोपों से संबंधित एक परिवाद पत्र दायर किया है। उन्होंने बताया कि इन आरोपों की जांच वरीय अधिकारियों से कराए जाने के क्रम में रोजगार सेवक छट्ठू दास पर लगे आरोपों को सही पाया गया। दास का भी पक्ष लिया गया है और इस दौरान उसने स्वीकार किया कि अपने पिता के नाम से निशान ट्रेडर्स नामक फर्जी वेंडर बना कर विभिन्न योजनाओं की राशि की गलत तरीके से निकासी कर ली है।

सिंह ने बताया कि जांच करने वाले अधिकारियों को रोजगार सेवक के द्वारा अपने आय के स्रोतों का साक्ष्य के रुप में आयकर रिटर्न और आय प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराया गया। इधर रोजगार सेवक छट्ठू दास पर लगे आरोपों की पुष्टि और जांच अधिकारियों के प्रतिवेदन के बाबत तत्काल प्रभाव से उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में चल रहे विकास योजनाओं में गड़बड़ी और लूट-खसोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले कनीय अधिकारी और कर्मचारी छोड़े नहीं जाएंगे। सभी योजनाओं का लाभ आमजनों को दिलाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!