Edited By Ramanjot, Updated: 11 Apr, 2025 10:01 PM

किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत चरघरिया चेक पोस्ट पर शराब तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है।
कोचाधामन: किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत चरघरिया चेक पोस्ट पर शराब तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने एक मारुति सुजुकी स्टीलो कार से 322.70 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। हालांकि, वाहन छोड़कर तस्कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप अररिया की ओर ले जाई जा रही है। इसके आधार पर थाना प्रभारी रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चरघरिया चेक पोस्ट पर विशेष वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान बहादुरगंज की ओर से WB06A1392 नंबर की कार तेजी से आते हुए दिखाई दी।
जैसे ही तस्कर ने चेकिंग देखी, उसने करीब 100 मीटर पहले ही गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो उसमें 322.70 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।
थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इस अभियान में हवलदार शत्रुघ्न सिंह, सिपाही पिंटू कुमार और सुमित कुमार भी शामिल रहे।