Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Dec, 2025 12:10 PM

Neha Sharma Property Seized: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1xBet एप मामले (Online Betting Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में कई चर्चित क्रिकेटरों और बॉलीवुड हस्तियों की करोड़ों रुपए की संपत्तियां...
Neha Sharma Property Seized: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े 1xBet एप मामले (Online Betting Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने इस मामले में कई चर्चित क्रिकेटरों और बॉलीवुड हस्तियों की करोड़ों रुपए की संपत्तियां जब्त कर ली हैं। इसमें बिहार की रहने वाली मशहूर अभिनेत्री नेहा शर्मा का नाम भी है। उनकी 1.26 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त की है।
कौन है नेहा शर्मा?
नेहा शर्मा का जन्म 21 नवंबर, 1987 को बिहार के भागलपुर जिले में हुआ था। नेहा शर्मा बिहार कांग्रेस के नेता और पूर्व विधायक अजीत शर्मा की बेटी है। अजीत राजनीति में आने से पहले बिजनेसमैन थे। नेहा ने बॉलीवुड के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी काम किया। अब तक वह कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। उन्हें बॉलीवुड की फिल्म 'क्या कूल हैं हम' से पहचान मिली। नेहा के तीन भाई-बहन हैं। नेहा पर आरोप है कि इन्होंने सट्टेबाजी एप का प्रमोशन किया और इसके बदले मिलने वाली रकम को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए लिया। जबकि यह ऐप देश में हजारों निवेशकों के साथ धोखाधड़ी और बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के घेरे में है।
वहीं, इस मामले में जिन अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें में इन हस्तियों के नाम शामिल हैं।
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह
- रॉबिन उथप्पा
- बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला
- मिमी चक्रवर्ती
- एक्टर अंकुश हाजरा
- एक्ट्रेस नेहा शर्मा