Edited By Harman, Updated: 07 Dec, 2025 09:12 AM

पटना: बिहार में विजिलेंस टीम ने शनिवार को पटना पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास के सुप्रिटेंडेंट प्रोफेसर मिथिलेश कुमार को एक लाख पचास हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
पटना: बिहार में विजिलेंस टीम ने शनिवार को पटना पॉलिटेक्निक कॉलेज छात्रावास के सुप्रिटेंडेंट प्रोफेसर मिथिलेश कुमार को एक लाख पचास हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एक लाख पचास हजार रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि कैमूर जिले के ओरा थाना क्षेत्र के दुबोली गांव निवासी और परिवादी संदीप कुमार दुबे ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि मिथिलेश कुमार के द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज, गुलजारबाग, पटना के मेस बिल का भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्दष्टया आरोप सही पाये जाने के बात कांड अंकित कर ब्यूरो की पुलिस उपाधीक्षक और अनुसंधानकर्त्ता रीता सिन्हा के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि धावादल द्वारा कारर्वाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त मिथिलेश कुमार को एक लाख पचास हजार रूपये रिश्वत लेते हुए उनके कॉलेज स्थित कक्ष से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के बाद बताया कि उसके कुम्हरार के बजरंगपुरी स्थित फ्लैट में एक सूटकेस रखा है जिसमें लगभग 30 से 40 लाख रुपए हैं। इसके बाद डीएसपी अरुणोदय पांडेय के नेतृत्व में टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया।
विजिलेंस ने घर की 5 घंटे तक ली तलाशी
बता दें कि मिथिलेश कुमार की पत्नी मोना पासवान कांग्रेस की सक्रिय नेत्री, जिला परिषद सदस्य रह चुकीं और विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं। फ्लैट पर उस दौरान उसकी पत्नी और कांग्रेस नेत्री मोना पासवान अपने रिश्तेदार के विवाह समारोह में गई हुई थीं। उनके लौटने पर विजिलेंस ने घर की 5 घंटे तक तलाशी ली लेकिन नकदी से भरा सूटकेस हाथ नहीं लगा और टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा।