बड़ी गड़बड़ी! उड़े बिजली उपभोक्ता के होश,1 महीने का 3 कमरों के घर का बिल आया करोड़ों रूपए

Edited By Harman, Updated: 20 Apr, 2025 03:05 PM

bihar electricity bill of 3 crores for 3 rooms house

बिहार के औरंगाबाद में बिजली विभाग की बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है  जहां बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को 3 करोड़ से अधिक का बिल थमा दिया। यह चौंकाने वाला बिल देख उपभोक्ता दीपक कुमार सहित उनका पूरा परिवार हैरान और परेशान हो गया। करोड़ों का बिल देख उनके...

Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में बिजली विभाग की बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है  जहां बिजली विभाग ने एक उपभोक्ता को 3 करोड़ से अधिक का बिल थमा दिया। यह चौंकाने वाला बिल देख उपभोक्ता दीपक कुमार सहित उनका पूरा परिवार हैरान और परेशान हो गया। करोड़ों का बिल देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

मिली जानकारी के अनुसार,  मामला जिले के दाउदनगर के मनार पंचायत के ममरेजपुर गांव का है। उपभोक्ता दीपक कुमार का कहना है कि उसका घर महज तीन कमरों वाला है। 17 अप्रैल को मीटर रीडर विवेक कुमार ने उनके घर के बाहर लगे मीटर में बिजली की यूनिट की रीडिंग ली और उसके बाद 3 करोड़ 7 लाख 77 हजार 431 रुपए का बिल थमा दिया। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। साथ ही दीपक कुमार ने बताया कि उसने मार्च महीने में 228 रुपये बिजली का बिल जमा कराया था जो कि दो महीने का था।

वहीं, इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ तकनीकी खराबी की वजह से बिल में गड़बड़ी हुई। उन्होंने बिल में जल्द सुधार करने का आश्वासन दिया। वहीं, यह घटना बिलिंग व्यवस्था की पारदर्शिता व निगरानी को लेकर कई सवाल खड़े करती है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

157/6

20.0

Royal Challengers Bangalore

65/1

7.0

Royal Challengers Bengaluru need 93 runs to win from 13.0 overs

RR 7.85
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!