Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Apr, 2025 05:21 PM

Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले में एक ऐसी घटना घटी की हर किसी की आंख नम हो गई। एक पिता का अपनी बेटी की शादी करने का अरमान तो एक बेटी का अपने पिता के हाथों कन्यादान का सपना पल भर में टूट गया। दरअसल, बेटी की शादी से एक दिन पहले पिता की दर्दनाक...
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले में एक ऐसी घटना घटी की हर किसी की आंख नम हो गई। एक पिता का अपनी बेटी की शादी करने का अरमान तो एक बेटी का अपने पिता के हाथों कन्यादान का सपना पल भर में टूट गया। दरअसल, बेटी की शादी से एक दिन पहले पिता की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के भोरे थाना क्षेत्र के भोरे बाजार की है। मृतक की पहचान भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव निवासी सत्यदेव बरनवाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सत्यदेव बरनवाल की पुत्री अनु की शादी 20 अप्रैल को होनी थी। उसी की तैयारी के लिए शनिवार सुबह-सुबह सब्जी खरीदने के लिए सत्यदेव बरनवाल अपने दामाद दीपक के साथ भोरे बाजार गए थे। इसी दौरान पेड़ की बड़ी टहनी उन दोनों पर गिर गई। इस हादसे में सत्यदेव बरनवाल की मौत हो गई, जबकि उनका दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, इस दुखद घटना ने शादी के जश्न पर मातम डाल दिया। पूरे परिवार में मातम का माहौल हो गया। बेटी की डोली उठने से पहले उसके पिता की अर्थी उठ गई।