बिहार सरकार की छात्रवृत्ति योजनाओं से लाखों छात्रों को मिला संबल, शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम

Edited By Mamta Yadav, Updated: 03 Apr, 2025 09:39 PM

bihar government s scholarship schemes have provided support students

बिहार सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से 35 लाख (बीसी) पिछड़ा वर्ग और ईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) छात्रों को लाभ मिला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत...

Patna News: बिहार सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं से 35 लाख (बीसी) पिछड़ा वर्ग और ईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) छात्रों को लाभ मिला है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत 550 करोड़ रुपये छात्रों को दिए गए। बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग (बीसी) एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने  पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं।

छात्रवृत्ति बनी लाखों छात्रों का सहारा
बिहार सरकार की इन योजनाओं से लाखों छात्र शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं और अपने सपनों को साकार कर रहे हैं। यह पहल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने और शिक्षा में समान अवसर प्रदान करने की दिशा में सरकार का बड़ा कदम है।

विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत वर्ष 2023-24 और 2024-25 में बड़ी उपलब्धियां हासिल की गई हैं, जो निम्नवत है:-
1. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना
इस योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 56 लाख 18 हजार है। इन्हें लगभग 619 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 33 लाख 41 हजार है और इन्हें लगभग 358 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।

2. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना
इसके तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 2 लाख 10 हजार है। इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को लगभग 110 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 1 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं।

3. मुख्यमंत्री अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 1 लाख है। इन विद्यार्थियों को लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 1 लाख 10 हजार है और इन विद्यार्थियों को लगभग 110 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।

4. मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग मेधावृति योजना
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 75 हजार है। इन विद्यार्थियों को लगभग 75 करोड़ रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल लाभार्थियों की संख्या लगभग 77 हजार है और इन विद्यार्थियों को लगभग 77 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!