Edited By Ramanjot, Updated: 20 Mar, 2025 08:31 PM

बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) और स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (SDI) भुवनेश्वर के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) किया गया है।
पटना: बिहार के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बिहार कौशल विकास मिशन (BSDM) और स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (SDI) भुवनेश्वर के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता (MOU) किया गया है। इसके तहत 2,000 युवाओं को आधुनिक कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा।
भुवनेश्वर में BSDM अधिकारियों ने किया दौरा
श्रम संसाधन विभाग के सचिव और BSDM के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी दीपक आनंद ने भुवनेश्वर में SDI का दौरा किया और SDI के CEO रंजन भौमिक से मुलाकात की। इस दौरान युवाओं के प्रशिक्षण और उनकी प्लेसमेंट रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
28 स्किल कोर्स में मिलेगा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण
समझौते के तहत बिहार के युवाओं को 28 विभिन्न कौशल प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण से उन्हें बाजार की मांग के अनुरूप स्किल्स विकसित करने का अवसर मिलेगा और वे रोजगार प्राप्त करने में सक्षम होंगे।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का अवलोकन
भुवनेश्वर दौरे के दौरान BSDM अधिकारियों ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) का निरीक्षण भी किया। इस केंद्र में तकनीकी और औद्योगिक प्रशिक्षण की बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे युवाओं को उच्च गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग मिलेगी।
बिहार में कौशल विकास को मिलेगी नई ऊंचाई
BSDM के CEO दीपक आनंद ने कहा कि यह पहल युवाओं को बेहतर रोजगार से जोड़ने और राज्य के स्किल डेवलपमेंट मिशन को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। बिहार सरकार युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं।