Bihar Heatwave Alert: बिहार में गर्मी का कहर शुरू, लू का अलर्ट जारी – तापमान 43 डिग्री के करीब पहुंचा

Edited By Ramanjot, Updated: 23 Apr, 2025 08:34 AM

bihar heatwave alert today 23 april 2025

बिहार में मौसम फिर से खतरनाक मोड़ पर है। मंगलवार से राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप तेज़ हो गया है और अब हीट वेव की स्थिति बन गई है।

Bihar Heatwave Alert: बिहार में मौसम फिर से खतरनाक मोड़ पर है। मंगलवार से राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप तेज़ हो गया है और अब हीट वेव की स्थिति बन गई है। कई जिलों का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है और मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक लू (Heatwave Alert) का सख्त अलर्ट जारी किया है।

गया में मंगलवार को सबसे अधिक तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं राजधानी पटना में तापमान पहली बार 40.5 डिग्री तक पहुंचा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 23 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक पूरे बिहार में गर्मी और बढ़ेगी, खासकर पटना, गया, डेहरी और भोजपुर में Hot Day Conditions बने रहेंगे।

कई जिलों में पारा चढ़ा, हीट वेव का खतरा बढ़ा

राज्य के कई जिलों में गर्मी (Heat Index Bihar) ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मंगलवार को गया में 42.8 डिग्री, डेहरी में 42.6 डिग्री, भोजपुर में 40.8 डिग्री, गोपालगंज में 41 डिग्री, मोतिहारी और वाल्मीकिनगर में 40 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। 

पटना में अधिकतम तापमान  (Patna Weather Today) मंगलवार को सामान्य से 3.1 डिग्री अधिक 40.5 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान भी 28.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.2 डिग्री ज़्यादा है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में पटना का तापमान 42 डिग्री तक पहुंच सकता है।

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में

गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी कमर कस ली है। हीट वेव से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में पांच-पांच बेड रिजर्व किए गए हैं। साथ ही, डॉक्टरों को Heatstroke Symptoms की पहचान कर तुरंत इलाज शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दक्षिण और पश्चिम मध्य बिहार के क्षेत्रों में हीट वेव (IMD Bihar Alert) की स्थिति अधिक गंभीर हो सकती है और रातों में भी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!