भवन निर्माण योजनाओं में देरी पर ठेकेदारों पर जुर्माना लगेगा:भवन निर्माण विभाग

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Apr, 2025 09:01 AM

bihar technical education

भवन निर्माण विभाग में आज गुरुवार को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।

पटना: भवन निर्माण विभाग में आज गुरुवार को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि के द्वारा की गई जिसमें विभाग के वरीय पदाधिकारी, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के पदाधिकारी और कार्यपालक अभियंतागण समेत अन्य लोग भौतिक/ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहें।

सचिव के द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों तथा राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में अतिरिक्त निर्माण, डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी एवं बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, मीठापुर के कार्यों की अद्यतन स्तिथि की जानकारी ली गई। साथ ही नई योजनाओं पर पर चर्चा की गई। 

सचिव महोदय को अवगत कराया गया कि बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय, मीठापुर के मुख्य भवन में ग्राउंड फ्लोर का कार्य चल रहा है। गेस्ट हाउस का कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं, चाहरदिवारी का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है। डॉ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम साइंस सिटी में प्रदर्श लगाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाएगा। विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से साइंस सिटी के रख-रखाव को लेकर भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि साइंस सिटी तथा बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय मेगा प्रोजेक्ट है। इनके कार्यों में तेजी लाएं और स्थल निरीक्षण एवं लगातार समीक्षा बैठक करें। 

उन्होंने कार्यपालक अभियंताओं से जिलों में चल रहे विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के एक-एक कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित समयसीमा के अंदर कार्य पूरा नहीं करने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई करने के लिए कहा। अभियंताओं को निदेशित किया गया है कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों पर भी पेनाल्टी लगाएं। विलम्ब से चल रहे कार्यों के लिए दोषी संवेदकों को डिबार करने का निर्देश दिया गया। योजनाएं समय पर पूरा हो। किसी तरह की लापरवाही होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। नियम एवं टाइमलाइन का पालन करने का निदेश दिया गया।
 
भवन निर्माण विभाग द्वारा राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों मंऔ आवश्यअकतानुसार अकैडमिक बिल्डिंग, प्रशासनिक भवन, ऑडिटोरियम, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, प्रयोगशाला, गेस्ट रूम एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!