Edited By Harman, Updated: 23 Apr, 2025 11:32 AM

बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है, जहां मंगलवार की रात बंधक बनाए गए 4 लोगों को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला (Police Attacked) किया गया। वहीं इस हमले में SI सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
Nawada Police Attack: बिहार में पुलिस पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। ताजा मामला नवादा जिले से सामने आया है, जहां मंगलवार की रात बंधक बनाए गए 4 लोगों को छुड़ाने गई पुलिस पर हमला (Police Attacked) किया गया। वहीं इस हमले में SI सहित 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के टीकोडीह गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि टीकोडीह गांव के लोगों ने धनबाद के चार व्यक्तियों को बंधक बना रखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। जिससे इस हमले में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं पुलिस की गाड़ी को भी बुरी तरह से तोड़-फोड़ डाला।
वहीं घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी करने में जुट गई है।