Edited By Ramanjot, Updated: 16 Apr, 2025 08:22 PM

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले मत्स्य निदेशालय के निदेशक की अध्यक्षता में बुधवार 16 अप्रैल 2025 को एक समीक्षा बैठक आहुत की गई।
पटना:पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले मत्स्य निदेशालय के निदेशक की अध्यक्षता में बुधवार 16 अप्रैल 2025 को एक समीक्षा बैठक आहुत की गई। इस बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी (सिवान, मुंगेर, जमुई) के साथ राज्य एवं केंद्र प्रायोजित योजनाओं की गहन समीक्षा मत्स्य निदेशक के द्वारा की गई।
इस समीक्षा बैठक में निदेशक मत्स्य के द्वारा यह निदेश दिया गया कि संबंधित अधिकारी केंद्र एवं राज्य योजनाओं को अप्रैल माह तक हर हाल में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही MIS Portal पर प्राप्त आवेदन मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं मत्स्य विकास पदाधिकारी जांच कर अग्रेतर कार्रवाई करने के लिए जिला मत्स्य पदाधिकारी को प्रेषित कर देंगे।
इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अनतर्गत नया तालाब निर्माण का काम सिवान जिले में 4.82 हेक्टेयर, मुंगेर जिले में 6.39 हेक्टेयर, जमुई जिले में 39.77 हेक्टेयर काम हो चुका है। इसी योजना के तह तालाबों की रियरिंग का काम सिवान में 0.49 हेक्टेयर, मुंगेर में 1.526 हेक्टेयर, जमुई में 5.1 हेक्टेयर में हो चुका है।
वहीं राज्य योजनान्तर्गत, विशेष सहायता योजना (2023-24, 2024-25) के तहत सिवान में 28.50 एकड़, मुंगेर में 2.98 एकड़ और जमुई में 5.56 एकड़ में काम हो चुका है। मुख्यमंत्री चौर विकास योजना सात निश्चय-02 अन्तर्गत तालाब निर्माण का काम सिवान में 90.83 हेक्टेयर में हुआ है। वित्तीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में इन जिलों के द्वारा अब तक प्राप्त की गई उपलब्धि पर इस समीक्षा बैठक में चर्चा की गई। बैठक में सिवान, मुंगेर, जमुई जिले के जिला मत्स्य पदाधिकारी, परियोजना समन्वयक तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।