विधानसभा में राज्य गीत गाए जाने के दौरान बैठे रहे BJP MLA जीवेश मिश्रा, महागठबंधन ने की कार्रवाई की मांग

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Apr, 2023 10:28 AM

bjp mla sat during the singing of the state anthem in the bihar assembly

दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक जीवेश कुमार मिश्रा यह कहते हुए खड़े नहीं हुए कि राज्य गान में 18 जिलों का कोई उल्लेख नहीं है, जो मिथिला क्षेत्र का हिस्सा हैं

पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन बुधवार को सत्र को अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित किए जाने से पहले जब राज्य गीत बजाया गया तो भाजपा के एक विधायक अपनी सीट पर खड़े नहीं हुए। वहीं इस पर सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेताओं ने नाराजगी जताई।

राज्य गान में 18 जिलों का कोई उल्लेख नहीं: जिबेश कुमार मिश्रा
दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले भाजपा विधायक जीवेश कुमार मिश्रा यह कहते हुए खड़े नहीं हुए कि राज्य गान में 18 जिलों का कोई उल्लेख नहीं है, जो मिथिला क्षेत्र का हिस्सा हैं। भाजपा विधायक ने बुधवार को अनिश्चित काल के लिए सदन के स्थगित होने के बाद विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान जीवेश मिश्रा ने कहा, ‘‘जाहिर है कि राज्य गान मिथिला के व्यक्तित्व और संस्कृति के बारे में बात नहीं करता है। इसमें राज्य के केवल एक विशेष हिस्से का जिक्र है ।’’ मिश्रा ने कहा, ‘‘इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बारे में ही बात करता है। मेरा इरादा राज्य गान का अपमान करना नहीं था... लेकिन यह एक पूर्ण गान होना चाहिए।’’

यह राज्य गान का सरासर अपमान हैः जदयू 
मिश्रा के कथित तौर पर राज्य गान के अपमान पर जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा, ‘‘यह राज्य गान का सरासर अपमान है। उनके कृत्य ने भाजपा नेताओं की मानसिकता को उजागर कर दिया है।’’ डुमरांव से भाकपा माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने भी इसी तरह की राय व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह अपमान है... साथ ही यह गंभीर चिंता का विषय है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!