Edited By Ramanjot, Updated: 04 Dec, 2025 08:31 AM

सिवान जिले में अपराधियों के हौसले बेकाबू हो चुके हैं। एक ही दिन में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया।
Siwan Crime News: सिवान जिले में अपराधियों के हौसले बेकाबू हो चुके हैं। एक ही दिन में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गोलीकांड ने पूरे इलाके को दहला दिया। पहले पंचायत मुखिया को दिनदहाड़े मौत के घाट उतारा गया, फिर रात में आग ताप रहे युवक को पीठ पर गोली मारकर अपराधी फरार हो गए।
दिनदहाड़े मुखिया रांधा साह की हत्या, सड़क पर उतरा गुस्सा
बुधवार दोपहर करीब 2 बजे रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के फुलवरिया मोड़ के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोपी पत्तियांव पंचायत के मुखिया रांधा साह (उम्र करीब 52 वर्ष) पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। तीन गोलियां लगते ही मुखिया सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के तुरंत बाद गुस्साए ग्रामीणों ने शव को गुठनी-मांझी मुख्य मार्ग पर अस्पताल गेट के सामने रखकर सड़क जाम कर दिया। दर्जनों मुखियाओं सहित सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
हत्यारों की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग
लंबा जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं। देर शाम तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डेरा डाले रहे।
रात में नकाबपोश हमलावरों ने युवक को गोलियों से भूना
मुखिया हत्याकांड का शॉक खत्म भी नहीं हुआ था कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के सिसवा पश्चिम टोला में देर रात नया गोलीकांड हो गया। गांव के प्राथमिक स्कूल के पास आग ताप रहे नसीम अहमद (28 वर्ष) को पीछे से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने कमर में गोली मार दी। गोली आर-पार हो गई।
ग्रामीणों ने खून से लथपथ नसीम को तुरंत सिवान सदर अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना PMCH रेफर कर दिया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस का दावा है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात हुई है। छापेमारी जारी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।
एक महीने में 12 से ज्यादा गोलीकांड, नीतीश सरकार पर सवाल
पिछले 30 दिनों में सिवान में गोली मारकर हत्या और हमले की 12 से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं। आम लोग घर से निकलने में डर रहे हैं। विपक्ष ने नीतीश कुमार और पुलिस महकमे पर तीखा हमला बोला है।