Edited By Ramanjot, Updated: 04 Aug, 2025 10:57 AM

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नाबालिग छात्रा की मां ने थाना पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उसकी पुत्री के साथ निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी गुप्ता ने दुष्कर्म किया है।
Bihar Crime: बिहार के सारण जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य पर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप लगा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के खैरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि नाबालिग छात्रा की मां ने थाना पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा है कि उसकी पुत्री के साथ निजी विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी गुप्ता ने दुष्कर्म किया है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त नाबालिग छात्रा को चिकित्सकीय जांच के लिए सदर अस्पताल भेजने के साथ ही भारतीय न्याय संहिता की धारा 64 एवं बच्चों का लैंगिक अपराध से संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा 4/6 में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।