सुपौल में गेंडा नदी पर बना चचरी पुल नदी के उफान में बहा, जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे लोग

Edited By Swati Sharma, Updated: 31 Aug, 2023 03:05 PM

chachari bridge built on river genda in supaul

बिहार की सभी नदियां पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से उफान पर हैं। इसका खामियाजा सुपौल जिले के परियाही गांव के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, हर साल परियाही गांव के बगल से गुजरने वाली गेड़ा नदी पर बांस का चचरी पुल डालकर हजारों लोग नदी पार करते...

सुपौल(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार की सभी नदियां पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से उफान पर हैं। इसका खामियाजा सुपौल जिले के परियाही गांव के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, हर साल परियाही गांव के बगल से गुजरने वाली गेड़ा नदी पर बांस का चचरी पुल डालकर हजारों लोग नदी पार करते थे। लेकिन इस बार नदी उफान पर है। लिहाजा जो चचरी नदी पर डाली गई थी वो भी ध्वस्त हो गया है।

PunjabKesari

उफनाईं गेड़ा नदी ने चचरी को किया ध्वस्त
बता दें कि आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी लालगंज पंचायत के परियाही गांव स्थित गेड़ा नदी पर पुल नहीं होने से चचरी के सहारे लोग आवागमन करते रहे हैं।लेकिन इस बार गांव वालों की उम्मीद पर उफानई गेड़ा नदी ने पानी फेर दिया है। नदी में उफान की वजह से चचरी ध्वस्त हो गई है। चूंकि नदी पार करना गांव वालों की मजबूरी हैं। लिहाजा गांव के लोग जुगाड़ की नाव बना कर नदी पार कर रहे हैं। जिससे हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जान जोखिम में डालकर नदी पार करना गांव वालों की मजबूरी बन गई है। ग्रामीणों ने बताया कि जन सहयोग से हर साल नदी पर बांस का चचरी पुल बनाकर लोग नदी पार करते रहे हैं। लेकिन इस बार उफनाईं गेड़ा नदी ने चचरी को ध्वस्त कर दिया है। जिसके चलते आवाजाही प्रभावित हो गई।

दशकों से नदी में पुल निर्माण की बाट जोह रहे लोग
कहते हैं दशकों से लोग नदी में पुल निर्माण की बाट जोह रहे हैं। हालांकि नहर मार्ग को पक्कीकरण कर मुख्यालय बाजार छातापुर से पड़ियाही घाट को जोड़ दिया गया है। लेकिन घाट के पास नदी पर पुल निर्माण के लिए पहल नहीं हो रही है। गौरतलब हो कि गेड़ा नदी के पश्चिमी पार पड़ियाही एवं भरतपुर गांव की हजारों की आबादी बसी हुई है। यहां के लोग को प्रखंड मुख्यालय छातापुर तक आवागमन करने के लिए प्रतापगंज प्रखंड के सूर्यापुर होते हुए आवागमन करना पड़ता है या फिर जान जोखिम में डालकर गेंडा नदी को पार करना पड़ता है। मालूम हो कि लालगंज पंचायत की अधिकांश आबादी नदी के पश्चिमी पार है। जिसे छातापुर मुख्यालय आने जाने में नदी के कारण काफी दूरी तय करनी पड़ती है।

PunjabKesari

जुगाड़ नाव के सहारे नदी को पार कर रहे लोग
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि नदी पर पुल नहीं होने से प्रखंड  मुख्यालय बाजार की दूरी पांच किलोमीटर तय करने की जगह उन्हें घूमकर करीब 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर करनी पड़ती है। ग्रामीणों का आरोप है कि हर बार नेताजी चुनाव के समय नदी पर पुल बनाने का आश्वासन देकर वोट ले लेते हैं और चुनाव जीतने के बाद अपना वादा भूल जाते हैं। आधुनिकता और विकास के इस दौर में जब पुल पुलिया और सड़को का जाल बिछाया जा रहा है। ऐसे में परियाही के लोगों की एक पुल बनने की आस कब पूरी होगी, यह भविष्य के गर्त में हैं। लेकिन जिस जुगाड़ नाव के सहारे लोग उफनाई नदी को पार कर रहे हैं, इससे लोगों पर जान का खतरा है। प्रशासन को इस दिशा में समुचित पहल करनी चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!