Edited By Ramanjot, Updated: 28 Apr, 2025 05:33 PM

बताया जा रहा है कि महिला अपने महंगे शौक की चाहत में पति को छोड़ चुकी थी। वहीं शनिवार को उसने एक छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और फिर जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डाला गया। मना करने पर छात्रा की पिटाई भी की गई। किसी तरह छात्रा वहां से बचकर...
Bihar News: बिहार के अररिया जिले से एक शादीशुदा महिला की शर्मनाक करतूत सामने आई है। दरअसल, महंगे शौक पूरे करने के लिए पति को छोड़ने वाली महिला एक छात्रा को अपने जाल में फंसाकर उसका दुष्कर्म करवाने लगी थी। महिला ने कॉलेज छात्रा को पहले अपने घर बुलाया और फिर वहां मौजूद एक पुरुष के साथ जबरन अवैध संबंध बनाने का दबाव डाला। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि महिला अपने महंगे शौक की चाहत में पति को छोड़ चुकी थी। वहीं शनिवार को उसने एक छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और फिर जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव डालने लगी। मना करने पर छात्रा की पिटाई भी की गई। किसी तरह छात्रा वहां से बचकर निकली और नगर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी।
महिला समेत तीन लोग गिरफ्तार
नगर पुलिस ने पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली। साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।