Edited By Harman, Updated: 08 Mar, 2025 11:12 AM

बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के उप मुखिया कमलेश यादव की शुक्रवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मंगलवार की देर रात उप मुखिया कमलेश यादव को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था।
Chhapra News: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर पंचायत के उप मुखिया कमलेश यादव की शुक्रवार को पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि मंगलवार की देर रात उप मुखिया कमलेश यादव को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। घायल मुखिया को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल के चिकित्सक ने पटना भेज दिया था।
सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को पटना में इलाज के उप मुखिया की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में मुबारकपुर पंचायत के मुखिया पति विजय यादव समेत चार लोगों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।