Edited By Ramanjot, Updated: 06 Aug, 2023 02:58 PM

चिराग पासवान ने ट्वीट लिखा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत के पथ पर अग्रसर "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत आधुनिक सुविधाओं के साथ लगभग 23 करोड़ 36 लाख की लागत से जमुई और...
पटनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के भर में कुल 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य की रविवार को आधारशिलाएं रखीं। इनमें बिहार के 49 रेलवे स्टेशन शामिल हैं। वहीं जमुई जिले में स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के लिए लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष एवं जमुई सांसद चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री का आभार जताया।
चिराग पासवान ने ट्वीट लिखा, "देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक भारत श्रेष्ठ भारत के पथ पर अग्रसर "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत आधुनिक सुविधाओं के साथ लगभग 23 करोड़ 36 लाख की लागत से जमुई और 23 करोड़ की लागत से सिमुलतल्ला स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए शिलान्यास किया। इसके लिए प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का जमुई लोकसभा की समस्त जनता की ओर से आभार।"