Edited By Ramanjot, Updated: 05 Dec, 2025 06:52 AM

बिहार सरकार ने राज्य की सभी जेलों को अभेद्य और पारदर्शी बनाने का मेगा प्लान पास कर दिया है।
Bihar Jail Security: बिहार सरकार ने राज्य की सभी जेलों को अभेद्य और पारदर्शी बनाने का मेगा प्लान पास कर दिया है। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने 155.38 करोड़ रुपये की बड़ी राशि मंजूर करते हुए सभी 53 जेलों में 9,073 अत्याधुनिक CCTV कैमरे लगाने और 8 पुरानी जेलों के मौजूदा कैमरों को नए सिस्टम से जोड़ने की हरी झंडी दे दी है।
यह राशि 2025-26 के बजट में पहले से रखे प्रावधान से दी जा रही है। परियोजना को बेल्ट्रॉन पूरा करेगा और अगले कुछ महीनों में काम शुरू हो जाएगा।
क्या-क्या होगा इस 155 करोड़ के पैकेज में?
- 53 जेलों में 9,073 नए हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरे
- 8 जेलों में पुराने कैमरों का नए सेंट्रल सिस्टम से इंटीग्रेशन
- हाई-स्पीड फाइबर नेटवर्क और बैकअप पावर सिस्टम
- सेंट्रल मॉनिटरिंग रूम + लोकल कंट्रोल रूम
- 5 साल तक फुल मेंटेनेंस, मैनपावर और सॉफ्टवेयर अपडेट
- नाइट विजन, फेस रिकग्निशन और अलार्म से लैस कैमरे
सम्राट चौधरी ने कहा, “अब जेल के अंदर एक चूहा भी बिना रिकॉर्ड हुए नहीं घुस सकेगा। निगरानी इतनी सख्त होगी कि कोई गलत हरकत छुप नहीं पाएगी। यह परियोजना जेल सुरक्षा को नया आयाम देगी और अपराधियों पर नकेल कसेगी।”